लुटेरा स्टूअर्ट ग्लीसन ने संघी से पैसों की डिमांड तब की जब वे चाय पीने के मूड में थीं। संघा ने उसे इंतजार करने को कहा क्योंकि उन्हें चाय पहले खत्म करनी थी। इसी बीच लुटेरों ने फिर से पैसे मांगे। संघा ने दुकान पर रखा चाकू उठाया और लुटेरे को डराया। इससे डरा हुआ लुटेरा वहां से तेजी से भाग गया। संघी की दिलेरी की यह खबर यूके में कई वेबसाइट पर आ चुकी है।