सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस क्लिप में राहुल गांधी को कहते हुए सुना जा सकता है, “हिंदुस्तान का युवा सिर्फ हिंदुस्तान को नहीं देश को बदल सकता है।” राहुल गांधी के इस विडियो को सोशल मीडिया यूज़र्स इस सन्दर्भ से शेयर कर रहे हैं कि जैसे उन्होंने हिंदुस्तान और देश को अलग-अलग कहा है।
क्या है सच-
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी के पोडियम पर “युवा आक्रोश रैली 28 जनवरी” लिखा हुआ। इन कीवर्ड्स को यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें 28 जानवरी 2020 को राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उनके द्वारा राजस्थान के जयपुर में युवा आक्रोश रैली में दिया गया पूरा भाषण मिला। इस भाषण में 3.10वें मिनट पर राहुल गांधी कहते हैं, “पूरा देश और पूरी दुनिया इस बात को मान के चलती है कि हिंदुस्तान का युवा सिर्फ हिंदुस्तान को नहीं, देश को बदल सकता है। दुनिया को बदल सकता है, सॉरी। देश को नहीं दुनिया को बदल सकता है।”
इस वीडियो से साफ जाहिर है कि राहुल गांधी ने हिंदुस्तान और देश को अलग-अलग जरूर कहा था, लेकिन अगले ही पल वे अपनी गलती सुधार लेते हैं और माफी भी मांगते हैं। लोगों को भ्रमित करने के इरादे से इस हिस्से को काटकर वीडियो को फैलाया जा रहा है।