Fact Check: जानें, राहुल गांधी के इस वायरल ट्वीट का पूरा सच

बुधवार, 11 अगस्त 2021 (12:59 IST)
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा की एक तस्वीर शेयर की गई। इसमें वो पोडियम पर खड़े नजर आ रहे हैं और लिखा गया है कि ‘पहले स्थान पर आने के बाद भी दूसरे नंबर पर क्यों खड़े हैं क्या ये सही है मोदी जी?’ फेसबुक और ट्विटर पर यूज़र्स इसे शेयर करते हुए राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं।

देखें कुछ पोस्ट-

Via @RahulGandhi जवाब दो मोदी जी pic.twitter.com/6tKK5HOG9m

— Narendra Modi fan (@narendramodi177) August 8, 2021




 
क्या है सच्चाई-

राहुल गांधी का वायरल ट्वीट एडिटेड है। इस ट्वीट में तारीख 5 अगस्त और समय 16.51 लिखी हुई है, जबकि नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक 7 अगस्त को जीता था।

इसके बाद हमने राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को खंगाला तो हमने पाया कि 5 अगस्त को शाम 4:51 बजे उन्होंने भारतीय पहलवान रवि दहिया को टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर बधाई दी थी।

Great going, Ravi Dahiya! Congratulations on wrestling your way to the #Silver .#Olympics

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2021


इसके अलावा 5 अगस्त को राहुल गांधी ने पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों को भी बधाई दी थी।

Congratulations to Indian Men’s Hockey Team! This is a big moment- the whole country is proud of your achievement.

Well-deserved victory! #Olympics

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2021


बताते चलें कि दिल्ली में एक 9 साल की छोटी बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप के बाद हुई हत्या की घटना के संबंध में राहुल उसके माता पिता से मिले और वो फोटो ट्विटर पर शेयर की थी। इसके बाद ट्विटर नियमों का उल्‍लंघन करने की वजह से उनके अकाउंट को 7 अगस्त से अस्थाई रूप से लॉक कर दिया गया है।

राहुल गांधी का आखिरी ट्वीट 6 अगस्त का है, जिसमें उन्होंने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है।

चूल्‍हा मिट्टी का
मिट्टी तालाब की
तालाब ‘हमारे दो’ का।

बैल ‘हमारे दो’ का
हल ‘हमारे दो’ का
हल की मूठ पर हथेली किसान की
फ़सल ‘हमारे दो’ की।

कुआँ ‘हमारे दो’ का
पानी ‘हमारे दो’ का
खेत-खलिहान ‘हमारे दो’ के
PM ‘हमारे दो’ के
फिर किसान का क्‍या?

किसान के लिए हम हैं!#FarmersProtest pic.twitter.com/mNAj8lgiqJ

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी