Fact Check: क्या कंगना-उर्मिला विवाद के बीच अमूल ने शेयर किया ये पोस्टर? जानिए पूरा सच

शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (15:39 IST)
इन दिनों बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर जबरदस्त बहस चल रही है। इस बहस के दौरान कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर को ‘सॉफ्ट पोर्न स्टार’ बता दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर अमूल का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस कार्टून में उर्मिला मातोंडकर नजर आ रही हैं। लोग दावा कर रहे हैं कि अमूल ने कंगना बनाम उर्मिला के बीच इस पोस्टर को बनाया है।

क्या है वायरल पोस्टर में-

अमूल के इस कार्टून में उर्मिला मातोंडकर फिल्म ‘रंगीला’ वाले रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस कार्टून में लिखा- ‘Not Masoom Anymore’। पोस्टर में नीचे की साइड लिखा है कि ‘अमूल रंगीला मख्खन’। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्टर के लिए अमूल की आलोचना की है।

क्या है सच-

पड़ताल में हमें जाने-माने निर्देशक रामगोपाल वर्मा का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने बताया है कि रंगीला फिल्म के रिलीज के बाद अमूल ने यह पोस्टर रिलीज किया था।

Amul hoarding after RANGEELA released ⁦@UrmilaMatondkarpic.twitter.com/CDUZbBvrMQ

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) September 11, 2020


जर्नलिस्ट स्वाति चतुर्वेदी को जब पता चला कि वह पोस्टर 25 साल पुराना है तो उन्होंने भी अपना वो पोस्ट डिलीट कर दिया है।

Ah ok. Deleting the tweet Anurag https://t.co/tZPZ5aaEt8

— Swati Chaturvedi (@bainjal) September 18, 2020


वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि उर्मिला मातोंडकर वाला अमूल का पोस्टर अभी का नहीं है, बल्कि अमूल ने ये पोस्टर 25 साल पहले रंगीलाके रिलीज के बाद बनाया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी