Fact Check: चीन की लैब से भागे वियाग्रा का इंजेक्शन लगाए गए मच्छर? जानिए पूरा सच

शुक्रवार, 18 जून 2021 (13:27 IST)
चीन की वुहान लैब को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि वुहान की एक हाई-सिक्योरिटी लैब से ऐसे हजारों मच्छर भाग गए हैं जिन्हें यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवा वियाग्रा का इंजेक्शन लगाया गया था। इस खबर को देखकर हर कोई हैरानी जता रहा है।

क्या हो रहा वायरल-

एक ट्विटर यूजर ने World News Daily Report नाम की वेबसाइट की एक खबर की लिंक शेयर करते हुए लिखा, “बस यही बाकी रह गया था”।

Now this was left https://t.co/RXxDAuK740

— Vijay Malik (@TheLeon48) June 11, 2021


कई अन्य यूजर्स ने ट्विटर पर यह लिंक शेयर करते हुए इसी तरह का दावा किया है।

This Chinese scientists need to tell us their plans with humanity, this is not fair atoll! @citizentvkenya @RamogiFM https://t.co/1AMsURrGE7

— Steve Lagoh (@wuodRuth01) June 17, 2021


हे भगवान, ये चीनी जो न करें सो थोड़ा।

बड़ा ही विचित्र समाचार है ये, https://t.co/Jpaq8oo2KE

— Eugene Sangeet Sagar (@SangeetSagar13) June 17, 2021


इस खबर को Maravi Post और Naija Live TV ने भी पब्लिश किया है। इसके लिंक को भी कुछ यूजर्स ने शेयर किया है।



क्या है सच्चाई-

वायरल खबर की पड़ताल शुरू करते हुए हमने World News Daily Report के पेज को ध्यान से देखा, तो हमने पाया कि पेज के नीचे एक डिस्क्लेमर दिया गया है। उसमें लिखा है कि “इस वेबसाइट में लिखे सभी लेख काल्पनिक व्यंग्य हैं। यहां तक कि लेखों में जिन नामों का जिक्र है, वे भी पूरी तरह से काल्पनिक लोगों के हैं। अगर किसी जीवित या मृत व्यक्ति से इनकी समानता होती है तो इसे मात्र एक करिश्मा कहा जाएगा।” इससे स्पष्ट है कि वायरल खबर फेक है।

इससे पहले World News Daily Report का एक और काल्पनिक आर्टिकल ‘USA: Mother Gives Birth to 17 Babies at Once!’ भी वायरल हुआ था। उस वक्त भी वेबदुनिया ने इसकी सच्चाई बताई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी