Fact Check: क्या मक्का-मदीना में मिला शिवलिंग? जानिए वायरल PHOTO का सच

गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (13:43 IST)
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इस्लाम धर्म के धार्मिक स्थल ‘मक्का-मदीना’ में एक शिवलिंग मौजूद है। वायरल तस्वीर में एक बड़ा काले रंग का पत्थर नजर आ रहा है, जिसे लोग छूते हुए दिख रहे हैं।

क्या हो रहा वायरल-

तस्वीर शेयर करते हुए लिखा जा रहा है, “इतिहास में पहली बार मक्का मदीना का शिवलिंग दिखाया गया है”।


हर हर महादेव इतिहास में पहली बार मक्का मदीना का शिवलिंग दिखाया गया है प्लीज रिट्वीट जरूर करें pic.twitter.com/h4ipVHnzCH

— Alpana Tomar kattar Hindu Wadi (@alpana_tomar) June 30, 2021


क्या है सच्चाई-

सोशल मीडिया पर सर्च के दौरान पता चला कि यह तस्वीर कई सालों से सोशल मीडिया पर मौजूद है।

इतिहास में पहली बार #मक्का_मदीना का #शिवलिंग दिखाया गया है ,
सभी #हिंदू भाई चुके नहीं #हर_हर_महादेव जरूर लिखें pic.twitter.com/H32kdQ4SRQ

— VIRENDRA TIWARI (@RealVirendraBJP) July 8, 2020


#इतिहास में पहली बार #मक्का_मदीना का #शिवलिंग दिखाया गया है ,

सभी #हिंदू भाई चुकें नही,#हर_हर_महादेव जरूर #following करें, pic.twitter.com/l1m9ok2kPU

— प्रेम सागर पाण्डेय { नम्बरदार } #BJP_MIRZAPUR (@premsagarpande) July 7, 2019


वायरल तस्वीर को यांडेक्स पर रिवर्स सर्च करने पर हमें Pinterest पर एक तस्वीर मिली, जो वायरल हो रही तस्वीर के जैसी थी। Pinterest पर बताया गया है कि ये तस्वीर काबा में स्थित रुक्न-ए-यमानी की है।

इससे क्लू लेकर हमने यूट्यूब पर सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें कई वीडियो मिले, जिनमें इन विजुअल्स को ‘रुक्न-ए-यमानी’ का ही बताया गया है।

वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये काबा का एक कोना है।



वेबदुनिया की पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो शिवलिंग की नहीं है, बल्कि मक्का में स्थित काबा के एक कोने है, जिसे रुक्न-ए-यमानी कहा जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी