यह वीडियो पाकिस्तान की एक शिक्षिका ने पोस्ट किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस टेक्नॉलोजी में शूट हुआ यह वीडियो है बेहद खास। देखिए छात्र ने कौन सा विशेष टैलेंट दिखाकर अपनी टीचर को पढ़ाने से रोका। उसकी इस हरकत पर शिक्षिका बजाय नाराज़ होने के जमकर हंसी और पूरी क्लास में गूंज उठी तालियां।