सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस समारोह 2021 को लेकर एक दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी मुख्य अतिथि होंगे। बताते चलें कि सूरीनाम दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के उत्तर में स्थित एक छोटा सा देश है।
हमने अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से इस दावे को इंटरनेट पर सर्च किया। हमें हमारी वेबसाइट
वेबदुनिया की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 1996 के बाद यह पहला मौका होगा, जब इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि नहीं होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के हवाले से यह खबर लिखी गई है।
आगे की पड़ताल में हमें न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में भी विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि नहीं होगा।