दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान सुबह के शीतलहर और मध्यम से घने कोहरे की संभावना है और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास रह सकता है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी भागों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इससे उत्तरी तटीय तमिलनाडु तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। उत्तर भारत की तरफ एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। यह सिस्टम उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे भागों के ऊपर पहुंच गया है।
स्काइमेट से प्राप्त समाचार के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में मौसमी हलचल हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान सिक्किम के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत में असम और अरुणाचल के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी दर्ज की गई है।
पश्चिम बंगाल, दक्षिण तटीय तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई है। कोहरे का प्रभाव उत्तर-पश्चिम भारत में बना रहा। विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, उत्तरप्रदेश और बिहार में 1-2 स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। हरियाणा के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान के शहरों में कोल्ड डे कंडीशन बनी रही।