जब यूएस के राष्ट्रपति पद का परिणाम सामने आया तो लगभग सारी दुनिया में लोग चौंके, इसके पहले ही डॉनाल्ड ट्रंप से प्रेरणा लिए हुए कई चीजें सामने आईं। ट्रंप सेंडविच, ट्रंपकिंस, ट्रंप टॉयलेट पेपर और भी बहुत सी चीजें सोशल मीडिया पर चर्चित हुईं, परंतु इस बार ट्रंप से समानता रखने के मामले में यह नई चीज़ इंसानी पहुंच से पृथक प्राकृतिक है। इसके सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।
यूके डेलीमेल के अनुसार, इस पक्षी की फोटो चीन के सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही हैं। पक्षी की देखरेख करने वाले गाउ भी अब पक्षी और ट्रंप के बीच काफी समानता देख रहे हैं। उनके मुताबिक इस प्रजाती के पक्षियों पर खुद को गर्म रखने के लिए मोटे पंख होते हैं। यही वजह है कि लिटिल रेड के इतने सुनहरे पंख हैं।