Fact Check: ‘मोदी लोन योजना’ के तहत हरेक के खाते में दिए जा रहे हैं 75 हजार रुपये? जानिए पूरा सच

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (10:53 IST)
सोशल मीडिया पर सरकारी योजनाओं और नौकरी को लेकर फर्जी खबरें शेयर की जाती हैं। ऐसा ही एक यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘मोदी लोन योजना’ के तहत सभी देशवासियों के खाते में 75,000 रुपये की नगद राशि दी जा रही है।

देखें वायरल वीडियो-



क्या है सच-

केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है।

दावा: एक #YouTube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा मोदी लोन योजना के तहत सभी देशवासियों के खाते में ₹75,000 की नगद राशि दी जा रही है। #PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/2UiDtjwcAI

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 2, 2021


PIB फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- “दावा: एक #YouTube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा मोदी लोन योजना के तहत सभी देशवासियों के खाते में ₹75,000 की नगद राशि दी जा रही है। #PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।”

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी