Fact Check: सेंधा नमक के साथ कच्चे प्याज खाने से खत्म हो जाएगा कोरोना? जानिए सच

देश में जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उसी रफ्तार से इस घातक संक्रमण से बचने और इलाज के घरेलू उपाय वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे ही एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सेंधा नमक के साथ कच्चा प्याज खाने से कोरोना का संक्रमण खत्म हो जाता है।

क्या है दावा-

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सेंधा नमक के साथ लाल वाला कच्चा प्याज छीलकर खाने से 15 मिनट बाद ही कोरोना मरीज ठीक हो जाता है।

क्या है सच-

वायरल हो रहे दावे में कोई सच्चाई नहीं है। भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक विंग ने ट्वीट कर बताया कि यह दावा झूठा है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। PIB के मुताबिक, इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि सेंधा नमक के साथ कच्चा प्याज खाने से कोरोना वायरस का इलाज किया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट और ऑडियो में कच्चे प्याज के साथ सेंधा नमक के सेवन से #कोरोना_वायरस से ठीक होने का दावा किया जा रहा है।#PIBFactCheck:- यह दावा #फर्जी है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि कच्चे प्याज और सेंधा नमक के सेवन से #COVID19 का ईलाज किया जा सकता है। pic.twitter.com/Jk9YPfawVT

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 21, 2021


वेबदुनिया की अपने सभी पाठकों से अपील है कि किसी भी मैसेज, वीडियो और ऑडियो को जांचे-परखे बिना विश्वास ना करें और ना ही आगे फॉरवर्ड करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी