Fact Check: क्या CDS बिपिन रावत ने गलवान मामले में लापरवाही बरतने पर आर्मी चीफ नरवाने को हटाने की मांग की, जानिए सच...
भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में 15-16 जून की रात को दोनों देशों के सैनिकों के बीच एक हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारत के 20 सैन्यकर्मियों के शहीद हो गए थे। इस बीच, सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम से एक पत्र वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये पत्र उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है। इसी के आधार पर सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने और 14वीं कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भारत-चीन सीमा विवाद में लापरवाही बरतने के दोषी पाए गए हैं। जिसके बाद CDS जनरल बिपिन रावत ने इन दोनों अधिकारियों को बर्खास्त करने की सिफारिश की है।