Fact Check: पीएम मोदी की परछाई में दिखने वाले शेर की सच्चाई क्या है, जानें

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (13:13 IST)
लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय एवं चीनी बलों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में लेह पहुंचे थे। उस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन ‍रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में तीनों की परछाई में शेर नजर आ रहा है। दावा है कि यह तस्वीर फोटोशॉप नहीं की गई है और यह प्रकृति का संदेश है।

क्या है वायरल-

तस्वीर शेयर कर फेसबुक और ट्विटर यूजर्स लिख रहे हैं, ‘फ़ोटो को देखकर लगता है मानो तीन शेर चल रहे हो। विश्वास न हो फ़ोटो उल्टा करके देख लो। यह फ़ोटो कोई फ़ोटो शॉप नही है यह प्रकृति द्वारा सन्देश है उस भारत माता के लाल का जो मातृभूमि का सर कभी झुकने नही देगा। ऐसे महापुरुष कभी कभी जन्म लेते है।’

फ़ोटो को देखकर लगता है मानो तीन शेर चल रहे हो
विश्वास न हो फ़ोटो उल्टा करके देख लो
यह फ़ोटो कोई फ़ोटो शॉप नही है यह प्रकृति द्वारा सन्देश है उस भारत माता के लाल का जो मातृभूमि का सर कभी झुकने नही देगा
ऐसे महापुरुष कभी कभी जन्म लेते है।

नमो नमो pic.twitter.com/3cJXPDPABa

— Priti Thakur (@Priti_thakur25) July 3, 2020
क्या है सच-

वायरल तस्वीर एडिटेड है। असल तस्वीर को प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने 3 जुलाई को ट्विटर पर शेयर किया था, जिसमें तीनों की परछाई को देखा जा सकता है।

PM @narendramodi visits #Nimu in #Ladakh to interact with Indian troops

The enemies of India have seen the fire and fury of our Forces: PM @narendramodi 1/n

Details: https://t.co/5D8h6VSuX3 pic.twitter.com/M2OyrBtKKW

— PIB India (@PIB_India) July 3, 2020


वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की परछाई में दिखने वाले शेर की वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है।


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी