Fact Check: क्या पीएम मोदी ने गिरिराज सिंह को बिहार का मुख्यमंत्री चुना? जानिए वायरल लेटर का सच

बुधवार, 11 नवंबर 2020 (12:54 IST)
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एक बार फिर एनडीए को सरकार बनाने का जनादेश मिला है। लेकिन नतीजे आने से पहले ही सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो गया था, जिसके मुताबिक पीएम मोदी बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में गिरिराज सिंह के नाम की घोषणा कर चुके हैं।

क्या है वायरल-

वायरल लेटर के मुताबिक, पीएम मोदी ने 5 नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को यह लेटर लिखा था। लेटर में लिखा है- बिहार के मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित तीन नामों में से मेरा वोट गिरिराज सिंह को है। इस पर कथित रूप से पीएम मोदी के साइन भी हैं।

Even before the Bihar election results, PM Modi has selected the CM of Bihar, Giriraj Singh would be the next CM of Bihar. pic.twitter.com/EGYuyIsT7e

— Zulqarnain (@__zulqarnain) November 5, 2020
 

क्या है सच-

वेबदुनिया को इस लेटर में व्याकरण समेत कई गलतियां मिलीं। इसके अलावा लेटर पर पीएम मोदी का जो साइन है, वो पब्लिक डोमेन में मौजूद उनके ऑथेंटिक साइन से मेल नहीं खाता।

An Artist,Soldier and Sportsperson what they crave for is appreciation, that their hard work and sacrifice is getting noticed and appreciated by everyone.thanks PM @narendramodi for your appreciation and good wishes. pic.twitter.com/T0naCT7mO7

— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) August 20, 2020


पड़ताल जारी रखते हुए हमने इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिससे पुष्टि होती हो कि बिहार के मुख्यमंत्री के लिए पीएम मोदी ने गिरिराज सिंह के नाम का समर्थन किया है।

हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल घोषणा कर चुके हैं कि एनडीए के जीतने पर नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी