क्या अब हर शनिवार-रविवार बंद रहेंगे बैंक...जानिए सच...

बुधवार, 17 अप्रैल 2019 (15:55 IST)
1 जून से प्रत्येक शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। RBI ने बैंकों के लिए 5 दिन काम करने को मंजूरी दे दी है। समय सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक’- यह मैसेज फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों के लिए 5 दिन काम करने की मंजूरी दे दी है और 1 जून से प्रत्येक शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।

वायरल पोस्ट-

सच क्या है?

वायरल मैसेज की पड़ताल के लिए हमने RBI की वेबसाइट को खंगाला, तो हमें ऐसा कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिला। लेकिन हमें RBI का अगस्त 2015 का एक नोटिफिकेशन मिला, जिसमें लिखा था- सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक - सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी, क्षेत्रीय ग्रामीण और स्‍थानीय क्षेत्र के बैंक - के लिए 01 सितंबर 2015 से दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश होगा

इसी आदेश के बाद सभी बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी शुरू हुई थी। इसके बाद RBI ने शनिवार की छुट्टी को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।

अब यह स्पष्ट है कि वायरल मैसेज फेक है। साथ ही, वेबदुनिया ने यह भी पाया कि यह मैसेज 2017 में भी वायरल हुआ था।

Bank will be remain closed on every Saturday from 1st June | RBI has approved 5 days working for Banks. Timing 9:30 am to 5:30 pm. pic.twitter.com/faz8yIpn4P

— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) April 12, 2017


गौरतलब है कि बैंक कर्मचारी संघ और अधिकारी संघ काफी समय से सभी शनिवारों को अवकाश की मांग कर रहे हैं।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि सभी शनिवारों को बैंकों की छुट्टी होने की खबर फेक है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी