Fact Check: Indian Army ने भारत-पाक बॉर्डर पर लगाया Anti-Sharia साइनबोर्ड? जानिए वायरल PHOTO का पूरा सच

बुधवार, 28 जुलाई 2021 (12:40 IST)
सोशल मीडिया पर एक साइनबोर्ड की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। साइनबोर्ड पर लिखा है, “आप शरिया मुक्त क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। कृपया अपनी घड़ियों को 1400 साल आगे सेट करें”। लोग दावा कर रहे हैं है कि इस साइनबोर्ड को भारतीय सेना द्वारा भारत-पाक सीमा पर लगाया गया है।

देखें कुछ पोस्ट-

भाई भारतवर्ष में पधार रहे हो, ये शरिया फ्री जोन है, कृपया अपना समय 1400 वर्ष आगे बढ़ा लीजिए। It's as simple as this. pic.twitter.com/pqNhmD8dfL

— Gautam Mahajan (@Gautamm11854143) July 15, 2021


#NewIndia pic.twitter.com/spI2CKfRsO

— Ram Venkataraman (@JumbuTweeple) July 20, 2021

 

क्या है सच्चाई-

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फेक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर वायरल साइनबोर्ड के साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया है। PIB ने बताया कि इस तरह का कोई भी साइनबोर्ड भारत-पाक बोर्डर पर नहीं लगाया गया है। साथ ही बताया कि यह साइनबोर्ड डिजिटली एडिट किया गया है।

An image claiming that an 'Anti-Sharia' signboard has been put up at the India-Pakistan border is doing the rounds on social media #PIBFactCheck:
This image has been digitally altered
No such signboard has been put up at the India-Pakistan border pic.twitter.com/yb7qUddFE2

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 26, 2021


PIB ने आगे बताया कि ओरिजनल साइनबोर्ड यूएस-मेक्सिको बॉर्डर पर लगा है, जिसपर अंग्रेजी और स्पेनिश में लिखा है, “मेक्सिको में हथियार और गोला-बारूद अवैध”।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी