सोशल मीडिया पर इन दिनों शिवसेना के ‘नए लोगो’ की तस्वीर वायरल हो रही है। इस लोगो में उनके पारंपारिक भगवा रंग की जगह हरा रंग नजर आ रहा है। इसमें शिवसेना भी हरे रंग से लिखा गया है। इसके साथ ही हरे रंग के बैकग्राउंड में उद्धव ठाकरे भी हरे रंग का शर्ट पहने दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सेक्युलर शिवसेना का यह नया लोगो है, जो अब उनके आगे के सभी कैंपैन्स में इस्तेमाल किया जाएगा।
वायरल तस्वीर को जब हमने रिवर्स इेमज सर्च किया, तो हमें शिवसेना के यूट्यूब चैनल से एक वीडियो का लिंक मिला, जिसमें वायरल तस्वीर जैसी तस्वीर लगी थी, लेकिन उसमें पार्टी का लोगो केसरिया रंग में ही था और बैकग्राउंड में भी भगवा रंग था। देखें-
बता दें कि महाराष्ट्र में मिली-जुली विचारधारा वाली सरकार बनने जा रही है, जहां एक तरफ हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व करने वाली शिवसेना है, तो दूसरी तरफ एनसीपी और कांग्रेस जो धर्मनिरपेक्षता की बात करती है।