गिरिजाशंकर कहते हैं कि शरद पवार महाराष्ट्र में जिस रणनीतिक कुशलता से 2 विपरीत विचारधाराओं वाली पार्टियों को एक मंच पर ले आए हैं, वह उनकी खूबी है। वे महत्वपूर्ण बात कहते हैं कि अगर कांग्रेस को अपने को फिर से पुनर्जीवित करना है तो उसको ऐसे दल जैसे एनसीपी और टीएमसी, जो कांग्रेस से बाहर निकलकर बने हैं, को एक कर देना चाहिए और शरद पवार जैसे अनुभवी नेता को पार्टी की कमान सौंप देना चाहिए।