महाराष्‍ट्र में उद्धव राज, शपथग्रहण से पहले बाल ठाकरे के साथ लगे इंदिरा गांधी के पोस्टर

गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (10:13 IST)
मुबंई। उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम शिवाजी पार्क में महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। इसी के साथ राज्य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास आघाडी (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) की सरकार बन जाएगी। उद्धव मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले ठाकरे परिवार को पहले शख्स होंगे। इसे लेकर शिवसैनिकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
 
शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुंबई की सड़कों पर शिवसेना के पोस्टरों में बाल ठाकरे और इंदिरा गांधी साथ नजर आ रहे हैं। इन पोस्टरों में बाल ठाकरे इंदिरा गांधी का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पोस्टर में बाल ठाकरे, शरद पवार और जॉर्ज फर्नांडिस की एक पुरानी तस्वीर भी है।
 
पोस्टर में लिखा है- बालासाहेब का सपना साकार, शिवसेना का मुख्यमंत्री। इस पोस्टर में बाल ठाकरे इंदिरा गांधी का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि शिवसेना संस्थापक ठाकरे ने कई बार इंदिरा की नीतियों का समर्थन किया था। बालासाहेब ने 1975 में इंदिरा द्वारा लगाई गई इमरजेंसी का भी समर्थन किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी