क्या है वायरल-
	 
	फेसबुक यूजर Shyam Prakash ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘देखो केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों को क्या बना दिया, जिसे सारा संसार देखने आ रहा है, बच्चों के स्कूल में हाजिरी लगते ही मैसेज घर पहुंच जाता है’।
	 
	स्कूल के फेसबुक पेज को खंगालने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो लीडियन्स स्कूल सिस्टम एंड मॉन्टेसरी के फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया गया है। इसके अलावा ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम का एक अन्य वीडियो भी मिला, जिसे एक अलग एंगल से रिकॉर्ड किया गया था। इस वीडियो में भी आईडी स्कैनर को देखा जा सकता है, जिसमें बच्चे आई-कार्ड के ज जरिये अपनी अटेंडेंस लगा रहे हैं।