नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस के कई स्थानीय नेता इन दिनों आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं। ये नेता इस बार हर हाल में विधायक बनने की हसरत रखते हैं। 2015 के पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के सिर्फ तीन नेता विधायक बन सके थे, जबकि कांग्रेस से कोई भी नेता विधानसभा में नहीं पहुंच पाया था।
इस सिलसिले में भाजपा के कई पुराने नेताओं ने हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी के आला नेताओं से संपर्क बनाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चेहरे में उन्हें जीत की गारंटी दिख रही है। कांग्रेस में स्थिति थोड़ी अलग है। वहां एक तो वैसे ही चुनाव लड़ने वाले चेहरे कम हैं और जो हैं वे भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।
जो बड़े नेता दो बार विधानसभा और दो बार लोकसभा का चुनाव हार चुके हैं, वे अब किसी तरह से विधायक बन जाना चाहते हैं। इसलिए वे भी आदमी पार्टी के नेताओं से संपर्क बनाकर टिकट हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उन्हें लग रहा है कि केजरीवाल अपने कई विधायकों के टिकट काटेंगे और कुछ विधायक पार्टी छोड़कर जा चुके हैं, सो टिकट मिलना आसान रहेगा।