योगगुरु बाबा रामदेव के एलोपैथी पर दिए गए बयान को लेकर उनके और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बीच ठनी हुई है। हाल ही में बाबा रामदेव ने एलोपैथी को बकवास विज्ञान बताते हुए कहा था कि लाखों कोरोना मरीजों की मौत एलोपैथी दवा खाने से हुई है। इसके बाद IMA ने बाबा रामदेव पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की और 1000 करोड़ रुपए का मानहानि का केस दर्ज कराया। अब बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बालकृष्ण ऑक्सीजन लगाए अस्पताल के बेड पर दर्द से छटपटाते नजर आ रहे हैं। उनके आस-पास बाबा रामदेव और कुछ डॉक्टर्स भी दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अभी का है।
क्या है सच्चाई-वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू करते हुए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए।
सर्च रिजल्ट में हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके मुताबिक अगस्त 2019 में जन्माष्टमी पर एक पेड़ा खाने के बाद अचानक आचार्य बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था।
आगे की पड़ताल में हमें पता चला कि ये वीडियो उस वक्त भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।