पुरुलिया में भाजपा के रथ पर हमला, 18 मार्च को पीएम मोदी करेंगे रैली

बुधवार, 17 मार्च 2021 (07:36 IST)
पुरुलिया। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में मंगलवार शाम को भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘रथ’ के तौर पर इस्तेमाल की जा रही बस के एक हिस्से को अज्ञात बदमाशों ने क्षति पहुंचाई। यह घटना पुरुलिया मनबाजार इलाके में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की रैली कुछ ही देर बाद हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मार्च को यहां एक रैली को संबोधित करेंगे।
 
भाजपा ने घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया और तृणमूल ने इस आरोप को निराधार करार दिया। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त कर दी गई है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर कहा कि अभी पुरुलिया जिला के मानबाजार विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर गांव में बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू रथ पर टीएमसी के गुंडों द्वारा हमला किया गया। मैं इसी रथ पर सवार था।
 
भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया, 'बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर सम्मान यात्रा के लिए पुरुलिया में खड़े भाजपा के रथ को क्षति पहुंचाई गई। चालक घायल हो गया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा कोटुलपुर से कभी भी इस यात्रा को हरि झंडी दिखा सकते हैं। तृणमूल इसे रोकने में सफल नहीं होगी।पिशि किससे इतनी डरी हुई हैं?' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पिशि (बुआ) कहा जाता है।
 

TMC goons targeted both the Babasaheb Bhimrao Ambedkar Samman Yatra and the Bhagwan Birsa Munda, Sidhu Kanu Samman Yatra. It is a travesty that a party that is so vehemently opposed to Dalits and Tribals managed to stay on in power for this long...

Pishi, must go now. Enough. https://t.co/eimNGgkvUE

— Amit Malviya (@amitmalviya) March 17, 2021
पीएम मोदी 18 मार्च को पुरुलिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 20 मार्च को खड़गपुर, 21 मार्च को बांकुरा और 24 मार्च को कांटी मिदनापुर में है।
 
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की सभी 294 सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। मतगणना 2 मई को होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी