BJP की बंगाल चुनाव के तीसरे चरण के लिए 4 प्रत्याशियों की घोषणा

गुरुवार, 18 मार्च 2021 (09:11 IST)
कोलकाता। भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 4 उम्मीदवारों के नामों की बुधवार को घोषणा कर दी जिसमें अभिनेत्री पापिया अधिकारी को भी जगह मिली है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने पूर्व कांग्रेस नेता अनुपम घोष को हावड़ा की जगतबल्लवपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। घोष कुछ साल पहले भाजपा में शामिल हो गए थे।
 
ALSO READ: ...तो बंगाल में विकास चरम पर होगा और गुंडाराज खत्म होगा-अमित शाह
भाजपा ने बताया कि अधिकारी हावड़ा जिले की उलुबेरिया दक्षिण सीट से चुनाव लड़ेंगी जबकि चंदन मंडल को दक्षिण 24 परगना जिले की बरुइपुर पूर्व और बिधान पारुई को इसी जिले की फलता सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। इन 4 सीटों के अलावा पार्टी ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए अन्य निर्वाचन क्षेत्रों से भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी