West Bengal Election Result : दिलीप घोष ने बताया- बंगाल में BJP को क्यों मिली हार?

रविवार, 2 मई 2021 (21:05 IST)
नई दिल्ली। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि ऐसा लगता है कि लोगों ने टीएमसी से भाजपा में आए नेताओं को स्वीकार नहीं किया, क्योंकि इस तरह के कई उम्मीदवार चुनाव हार गए।

ALSO READ: ममता बनर्जी के 5 कार्ड जो बंगाल विजय में साबित हुए Trump Cards
 
घोष ने कहा कि हमें इस तरह के नतीजों की उम्मीद कभी नहीं थी। लोगों से हमें जो प्रतिक्रिया और रुझान मिल रहे थे, वे कुछ अलग बता रहे थे। लेकिन हम इस नतीजे को स्वीकार करते हैं और अब एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सीटों के मामले में अपनी स्थिति में सुधार किया है, हालांकि पार्टी का लक्ष्य सरकार बनाना था। टीएमसी से आए नेताओं के चुनाव हारने के सवाल पर घोष ने कहा कि ऐसा लगता है कि लोगों ने टीएमसी से भाजपा में आने वालों को स्वीकार नहीं किया। घोष ने कहा कि भाजपा बहुत कम अंतर के साथ कई सीटें हार गईं और पार्टी हार के कारणों का पता लगाने के लिए गहराई से मंथन करेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी