Live Updates : बंगाल में 77 प्रतिशत तो असम में 79 प्रतिशत तक मतदान

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (18:40 IST)
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान। मतदान से जुड़ी हर जानकारी...


06:45 PM, 6th Apr
5 राज्यों चल रहे मतदान में शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में 77.6 प्रतिशत, असम में 79 प्रतिशत, केरल में 60 प्रतिशत, तमिलनाडु में 63.60 और पुड्डुचेरी में 68.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

03:45 PM, 6th Apr
-केरल में कोविड महामारी के बीच विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे तक 48.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
-जबरदस्त गर्मी के बावजूद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।
-दोपहर डेढ़ बजे तक मतदान करने वालों में पुरूषों की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक रही, वहीं 48.81 प्रतिशत महिलाओं ने भी मतदान किया।
-दोपहर तक 20.06 फीसदी ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने भी मताधिकार का इस्तेमाल किया।

02:18 PM, 6th Apr
-असम चुनाव के अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे मतदान के दौरान अपराह्न एक बजे तक 53.23 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

02:16 PM, 6th Apr
-भाजपा के कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने मंगलवार को दावा किया कि केरल में 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में एक सीट हासिल कर अपना खाता खोलने वाली भारतीय जनता पार्टी इस साल कम से कम दस सीट जीतेगी।
-भाजपा नेता ने दावा किया कि माकपा की अगुवाई वाली एलडीएफ और कांग्रेस की अगुवाई वाली विपक्षी यूडीएफ पर से लोगों का भरोसा उठ गया है।

12:19 PM, 6th Apr
-दोपहर 12 बजे तक असम में 33.18%, केरल 31.62%, पुड्डुचेरी 35.71%, तमिलनाडु 22.92% और पश्चिम बंगाल में 34.71% मतदान।

11:15 AM, 6th Apr
- 5 राज्यों में मंगलवार को हो रहे मतदान में करीब 10 बजे तक पश्चिम बंगाल 12.76, असम में 12.83, केरल में 11.2, प्रतिशत, तमिलनाडु में 15 से 20 प्रतिशत मतदान हुआ।
-राज्यों के चुनाव आयोग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में आज हो रहे तीसरे चरण के मतदान में करीब 10 बजे तक 12.76 प्रतिशत मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां की 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनके चुनावी भाग्य का फैसला 7.8 करोड़ मतदाता करेंगे।
-वहीं असम में तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 10 बजे तक करीब 12.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल 79, 19,641 मतदाता 337 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।
-तमिलनाडु में मतदान का प्रतिशत 15 से 20 दर्ज किया गया है। यहां एक ही चरण में 3,998 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला होगा।
-केरल की कुल 140 सीटों विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराया जा रहा है। यहां शुरुआती घंटों में 11.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

11:13 AM, 6th Apr
-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी के मतदाताओं का आह्वान किया कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें क्योंकि देश को उनसे उम्मीद है।
-उन्होंने ट्वीट किया, 'आज अपना वोड डालिए-भारत आपसे उम्मीद कर रहा है।'
-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'आज असम में अंतिम चरण का चुनाव है। मेरी सभी मतदाता बहनों-भाइयों से अपील है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए भारी संख्या में मतदान करें। मुझे पूरा विश्वास है असम की जनता आज प्रगति व उन्नति की गारंटी का रास्ता चुनेगी।’

10:00 AM, 6th Apr
-पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले एक भाजपा समर्थक की पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी गई।
-पुलिस ने बताया कि घटना राजनीतिक रूप से संवेदनशील जिले के गोघाट इलाके में सोमवार रात करीब 11 बजे घटी।
-उन्होंने बताया कि माधवी अदक उस वक्त घायल हो गयीं जब कुछ लोग उनके घर में घुस आये और उनके पति पर हमला करने लगे।
-अदक के परिवार ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है। हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है।

09:29 AM, 6th Apr
-असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दीमा हसाओ ज़िले के एक मतदान केंद्र पर एक बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है।
-राज्य की हाफलॉन्ग विधानसभा क्षेत्र में खोटलिर एलपी स्कूल के 107 (ए) के मतदान केंद्र पर केवल 90 मतदाता पंजीकृत हैं लेकिन 1 अप्रैल को यहां 171 वोट डाले गए।

09:27 AM, 6th Apr
-केरल में सुबह 9.11 बजे तक 3.21%, पश्चिम बंगाल में 4.88%, तमिलनाडु में 0.24% प्रतिशत, असम में 0.93%, पुड्डूचेरी में 0.38% मतदान।
 

08:31 AM, 6th Apr
-बंगाल के उलुबेरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा।
-टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम बरामद।

07:59 AM, 6th Apr
-तमिलनाडु में फिल्म स्टार रजनीकांत ने किया मतदान।
-कमल हासन भी अपनी बेटियों श्रुति हासन और अक्षरा हासन के साथ वोट डालने पहुंचे।
-कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने भी किया मतदान।

07:34 AM, 6th Apr
-दक्षिण 24 परगना, हुगली और हावड़ा की 24 सीटों पर चल रहा है मतदान।
-यह तीनों जगह तृणमूल कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। 2016 के चुनाव में 31 में से 29 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

07:31 AM, 6th Apr
-पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से की रिकॉर्ड मतदान की अपील। उन्होंने कहा कि असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में चुनाव हो रहे हैं। मैं इन स्थानों के लोगों, खासकर युवा मतदाताओं से से अनुरोध करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें।

07:31 AM, 6th Apr
-'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन ने पोन्नानी के एक मतदान केंद्र पर किया मतदान। केरल के पलक्कड़ से बीजेपी उम्मीदवार हैं श्रीधरन।

07:31 AM, 6th Apr
-पश्चिम बंगाल की 31 सीटों पर आज तीसरे चरण का मतदान।
-असम में आज तीसरे और अंतिम चरण का मतदान।
-तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में भी आज डाले जा रहे हैं वोट।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी