इस दौरान बच्चन एक जीप पर सवार थीं और उन्होंने समाजवादी पार्टी की लाल टोपी और मास्क लगाया हुआ था तथा वे लोगों की ओर हाथ हिला रही थीं। रोड शो कुडघाट के सहपारा इलाके से शुरू हुआ और यह निर्वाचन क्षेत्र के रानीकुठी, बंदसद्रोणी और नकताला होते हुए निकला।
बच्चन ने मिली, अनामिका, ज़ंजीर और चुपके चुपके जैसी फिल्मों में शानदार किरदार निभाएं हैं। रोड शो बारिश की वजह से करीब एक घंटा देरी से शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे शुरू हुआ और एक घंटे बाद वैष्णव घाट इलाके में खत्म हुआ।