शांतिपुर (पश्चिम बंगाल)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों का घेराव करने की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सलाह ने लोगों को कूचबिहार के सीतलकूची में सीआईएसएफ पर हमले के लिए उकसाया, जिसके चलते सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर मौत के मामले में भी तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।
राज्य विधानसभा चुनावों के चौथे चरण के मतदान के दौरान शनिवार को हुई इन चार मौतों के अलावा सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र में ही कथित तौर पर भाजपा के एक कार्यकर्ता की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई। हालांकि, सीआईएसएफ ने चार मौतों को आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई बताया है।
शाह ने आरोप लगाया कि ममता ने सीआईएसएफ की गोलीबारी में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर तुष्टिकरण की राजनीति की, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर शोक प्रकट नहीं किया क्योंकि वह राजबंगशी समुदाय से था, जो उनका वोट बैंक नहीं है। भाजपा कार्यकर्ता की पहचान आनंद बर्मन के रूप में की गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सीतलकूची हत्याओं को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। शाह ने इस बात का जिक्र किया कि शुरू के तीन चरणों में चुनाव काफी हद तक शांतिपूर्ण हुआ। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अगले चार चरणों के चुनाव में निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करने की अपील की। राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।