Bengal Assembly Election 2021: PM मोदी बोले, बंगाल में कोई बाहरी नहीं, CM इसी धरती का बेटा होगा
बुधवार, 24 मार्च 2021 (19:40 IST)
कांठी (पश्चिम बंगाल)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि बंगाल ने पूरे भारत को 'वन्दे मातरम' की भावना में बांधा है और उसी बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों को 'बोहिरागोतो' (बाहरी) बता रही हैं। उन्होंने एलान किया कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो राज्य का मुख्यमंत्री बंगाल की धरती के बेटे को ही बनाया जाएगा।
पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांठी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बंगाल बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय, रबींद्रनाथ टैगोर और सुभाष चंद्र बोस जैसे नायकों की भूमि है और इस धरती पर कोई भारतीय बाहरी नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल ने पूरे भारत को 'वन्दे मातरम' की भावना में बांधा है और उस बंगाल में ममता दीदी 'बोहिरागोतो' (बाहरी होने) की बात कर रही हैं। कोई भारतीय यहां बाहरी नहीं है, वे भारतमाता के बच्चे हैं।
मोदी ने कहा कि हमें 'पर्यटक' कहा जा रहा है, हमारा मजाक उड़ाया जा रहा है, हमारा अपमान किया जा रहा है। दीदी, रबींद्रनाथ के बंगाल के लोग किसी को भी बाहरी नहीं मानते। उन्होंने रैली में कहा कि जब बंगाल में भाजपा सरकार बनाएगी तो मुख्यमंत्री इसी धरती का कोई बेटा होगा।
दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा और प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए अक्सर अपने भाषणों में कहती हैं कि वह दिल्ली या गुजरात से आए 'बाहरी' लोगों को बंगाल में शासन करने नहीं देंगी। उनके इस बयान पर छिड़ी 'स्थानीय बनाम बाहरी' की बहस के बीच मोदी की ए टिप्पणियां आई हैं।
तृणमूल कांग्रेस ने 'बंगाल को अपनी बेटी चाहिए' अभियान भी शुरू किया है जिसमें पार्टी के नेता राज्य आ रहे भाजपा पदाधिकारियों को 'चुनावी पर्यटक' कह रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बनर्जी ने झूठे आरोप लगाकर नंदीग्राम के लोगों का अपमान किया और लोग उन्हें करारा जवाब देंगे।
उन्होंने 10 मार्च की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आप पूरे देश के सामने नंदीग्राम और उसके लोगों को बदनाम कर रहे हैं। यह वही नंदीग्राम है जिसने आपको इतना कुछ दिया। नंदीग्राम के लोग आपको माफ नहीं करेंगे और आपको करारा जवाब देंगे। गौरतलब है कि 10 मार्च की घटना में मुख्यमंत्री घायल हो गई थीं।
मोदी ने 'तोलाबाजी' और जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार को लेकर टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज्य में हर योजना को घोटाला-मुक्त बनाएगी और पारदर्शिता लाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री के भतीजे टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि हमने (केंद्र) चक्रवात अम्फान से प्रभावित इलाकों में राहत भेजी लेकिन राहत राशि को 'भाइपो (भतीजा) विंडो' के जरिए लूटा गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बनर्जी 'दुआरे सरकार' की बात कर रही हैं लेकिन 2 मई को उन्हें दरवाजा दिखा दिया जाएगा।
बनर्जी सरकार ने चुनावों के मद्देनजर महीनों पहले 'दुआरे सरकार' कार्यक्रम शुरू किया था जिसमें विशेष शिविर लगाकर सेवाएं दी जाती हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी वादा किया अगर वह तीसरी बार सत्ता में आईं तो यह सुनिश्चित करेंगी कि लोगों के घरों तक राशन पहुंचाया जाए। प्रधानमंत्री भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के गृहनगर कांठी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अधिकारी चुनावों के मद्देनजर टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। मोदी ने आरोप लगाया कि टीमएसी सरकार बार-बार हवा में 'बम विस्फोटों और गोलियों' की आवाज से बंगाल में 'अंधेरा' ले आई है।
उन्होंने कहा कि यहां आए दिन हिंसा और बम विस्फोटों की खबरें आती हैं। यहां तक कि धमाकों में पूरे मकान के मकान उड़ा दिए जाते हैं। हमें इस स्थिति को बदलना होगा। उन्होंने वादा किया कि उनकी पार्टी राज्य को 'सोनार बांग्ला' बनाने की दिशा में काम करेगी। उन्होंने कहा कि बंगाल को शांति, स्थिरता, बमों, बंदूकों और हिंसा से आजादी की जरूरत है। तृणमूल सरकार ने बंगाल को केवल अंधेरा दिया है। भाजपा की दोहरे-इंजन की सरकार सोनार बांग्ला बनाएगी। मोदी ने आरोप लगाया कि पिछले दस सालों में किए काम के बारे में पूछे जाने पर बनर्जी अपशब्द कह रही हैं।
उन्होंने दावा किया कि लोकतंत्र में जीत और हार हो सकती है। लेकिन जब पिछले दस सालों में किए काम के बारे में टीएमसी सरकार से 'हिसाब' मांगते हैं तो हमें अपशब्द कहे जाते हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी असम में पिछले 5 साल से राजग सरकार है। इन 5 सालों में शांति एवं स्थिरता रही। जिन्होंने अलगाववाद का रास्ता चुना वे मुख्यधारा में लौट आए। बंगाल को भी शांति एवं स्थिरता की जरूरत है और भाजपा ऐसा करेगी।
बनर्जी के 'खेला होबे' नारे पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा कि कोई और खेल नहीं खेला जाएगा और राज्य में जब भाजपा सरकार बनाएगी तो लोगों की सेवा की जाएगी। मोदी ने बंगाली में कहा कि आप खेल करते रहो जबकि हम लोगों की सेवा करेंगे। मोदी ने कहा कि राज्य के किसान उन्हें वित्तीय मदद से वंचित रखने के लिए टीएमसी को माफ नहीं करेंगे। हल्दिया और जिले के तटीय इलाकों के लिए विभिन्न विकास परियोजना को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा कि सिंडीकेट और भ्रष्टाचार ने पश्चिम बंगाल के तटीय पारिस्थितिकी तंत्र को बर्बाद कर दिया।
मोदी ने कहा कि भाजपा की 'दोहरे इंजन' की सरकार हल्दिया को निर्यात और आयात के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बनाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेटूघाट फिशिंग हार्बर को आधुनिक बनाने के लिए कदम उठा रही है। यहां पर्यटन से जुड़े काफी आर्थिक अवसर हैं। पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ चरणों में चुनाव होंगे। मतगणना 2 मई को होगी। (भाषा)