व्हाट्स एप कॉर्नर : सास और बहू का प्रेम
सास और बहू का प्रेम
एक सास अपनी नई बहू से लंबी बात के मूड में थी,
बहू भी पूरा सम्मान प्रकट करते हुए जवाब दे रही थी,
सास : बेटी अगर तुम पलंग पर बैठी हो और मैं भी
पलंग पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?
बहू : मांजी मैं सोफे पर बैठ जाउंगी..
सास : बेटी अब मैं सोफे पर बैठ जाऊं तो ..
बहू : मैं जमीन पर चटाई बिछाकर बैठ जाऊंगी..
सास : अब मैं भी चटाई पर बैठ गई तो ..
बहू : मैं जमीन पर बैठ जाऊंगी ...
सास खुश होते हुए आगे बोली ...
सास : मैं जमीन पर तुम्हारे बगल में बैठ गई तो ..
बहू : मैं जमीन में गड्ढा खोदकर उसमें बैठ जाऊंगी..
सास : और अगर मैं गड्ढे में भी आ गई तो ..
बहू : तो मैं गड्ढे से बाहर आकर पास पड़ी मिट्टी आप पर
डालकर वहीं दफना दूंगी और सारी उम्र चैन से रहूंगी बुढ़िया ...
अगले पेज पर किसी के मरने की खुशी ...
मरने की खुशी
चिटकू बहुत उदास नजर आ रहा था, मटकू ने पूछा क्या हुआ
ऐसे नजर आ रहे हो जैसे सब कुछ बर्बाद हो गया हो,
कोई आशा नहीं बची हो...
चिटकू : यार तीन हफ्ते पहले मेरे चाचाजी मर
गए जो मेरे लिए 50 लाख छोड़ गए ..
मटकू : ये तो अच्छी बात है ..
चिटकू : दो हफ्ते पहले चचेरा भाई मरा,
जिसे कभी देखा नहीं और वो 20 लाख छोड़ गया..
मटकू : वाह यार ये भी अच्छा है..
चिटकू : और एक हफ्ते पहले मेरे दादाजी का स्वर्गवास
हो गया, जो मेरे लिए 2 करोड छोड़ गए ..
मटकू : देखो इतने लोगों के मरने का दुख तो होगा
ही पर तुम ये तो देखो तुम्हारे लिए इतना कुछ छोड़कर
मरे हैं, उदास मत हो तुम ..
चिटकू : उदास होने की बात है, जानते हो वजह
इतनी बड़ी है की तुम्हे क्या बताऊं..
मटकू : क्या वजह हो सकती है ..
चिटकू : मैं उदास इसलिए हूं कि इस हफ्ते कोई मरा ही नहीं...
अगले पेज पर फांसी में अड़चन ...
फांसी न देने पाने की वजह
चिटकू को एक गंभीर जुर्म के लिए फांसी होने वाली थी,
जेलर मटकू ने उसे कहा ...
मटकू : तुम्हारी फांसी का समय तय हो गया है,
तुम्हें कल सुबह 4 बजे फांसी दे दी जाएगी ..
चिटकू अचानक जोर से हंसा : हा हा हा
मटकू : क्या हुआ है, पागल हो गए हो
क्या, हंस क्यों रहे हो?
चिटकू : फांसी तो हो ही नहीं सकती, मेरे
उठने का टाइम ही सुबह 9 बजे है ...
दिवाली पर खास डिमांड
चिटकू अपनी मम्मी से : मुझे इस दिवाली पर एपल या
ब्लैकबेरी ही चाहिए मम्मी, कुछ और नहीं चलेगा ..
.
मम्मी : अरे बेटा, दिला देंगे एपल भी ..
.
.
मना थोडी ही कर रहे हैं, पर पहले फ्रिज जो संतरे
और अंगूर से भरा पड़ा हैं उन्हें तो खत्म कर ...