व्हाट्स एप कॉर्नर : सुशील दुल्हन
सुशील दुल्हन ...
शादी के मंडप में दुल्हन पूरे समय सिर झुकाए बैठी रही,
लडके वाले के घर से एक बुजुर्ग महिला ने बहू की तारीफ
करते हुए कहा, देखो कितनी सुशील दुल्हन है...
तभी पीछे से आवाज आई, मांजी दुल्हन व्हाट्स एप पर ऑनलाइन है..
विज्ञापन से धोखा ...
समाचार पत्र में विज्ञापन आया, हमारे पास एक ऐसा उत्पाद हैं,
जिसको पहनकर आप पूरी दुनिया को देख सकते हैं, मगर आपको
कोई नही देख सकता।
बीस हज़ार में यह सुविधा आपके घर तक पहुंचा दी जाएगी।
एक लड़की ने विज्ञापन पढ़ते ही 20,000 रुपये भेज दिए।
कुछ दिनों बाद एक पैकेट लेकर आया, लड़की ने उसे जल्दी से खोला
तो अन्दर से एक 'बुर्क़ा' निकला वो भी टोपी वाला।
अगले पेज पर मोबाइल से खतरा..
मोबाइल से खतरा ..
एक आदमी भगवान से विनती करता है,
आदमी : हे भगवान, जब मेरा मरने का समय आए तो मुझे
थोड़ा टाइम देना...
भगवान : क्यों चाहिए तुम्हें टाइम???
आदमी : मरने के बाद मेरी इज्जत बची रहे, मैं मोबाइल फार्मेट करना
चाहता हूं...
पिता का सिर ऊंचा करना ..
पिता : नालायक तुने आज तक ऐसा एक भी काम किया है जिससे मेरा सिर
ऊंचा हुआ हो ???
बेटा : हां पिताजी, मैंने किया है। मैंने एक बार आपके सिर के नीचे
तकिया लगाया था ...
अगले पेज पर पति की मर्जी ...
पति की मर्जी ...
खाने में क्या बनाऊं?
पत्नी: खाने में क्या बनाऊं?
पति: कुछ भी बना लो, क्या बनाओगी?
पत्नी: जो आप कहो?
पति: दाल चावल बना लो।
पत्नी: सुबह ही तो खाये थे।
पति: तो रोटी सब्जी बना लो।
पत्नी: बच्चे नहीं खायेंगे।
पति: तो छोले पूरी बना लो।
पत्नी: मुझे तली हुई चीज़ें भारी लगती हैं।
पति: अंडे की भुर्जी बना लो।
पत्नी: आज माताजी का दिन है।
पति: परांठे?
पत्नी: रात को परांठे नहीं खाने चाहिए।
पति: होटल से मंगवा लेते हैं।
पत्नी: रोज-रोज बाहर का नहीं खाना चाहिए।
पति: कढ़ी चावल?
पत्नी: दही नहीं है।
पति: इडली सांभर?
पत्नी: समय लगेगा, पहले बोलना था।
पति: एक काम करो मैग्गी बना लो।
पत्नी: पेट नहीं भरता मैग्गी से।
पति: तो फिर क्या बनाओगी?
पत्नी: जो आप बोलो।