व्हाट्स एप कॉर्नर : मौत के बाद
मौत के बाद ...
पति - जब मैं मर जाऊं तो सामने वाली
फैमिली को जरूर बुलाना ...
पत्नी - क्यों?
पति- उनके घर की औरतें मुर्दें से
लिपट-लिपट कर रोती हैं।
शादी के बाद की जरूरत ...
वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया
बीवी : (चिल्लाते हुए) ये सफेद गुलाब क्यों ले आए?
इस दिन तो रेड रोज देते हैं...
पति : प्यार की इच्छा में रेड रोज देते हैं,
शादी के बाद प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत हैं ...
अगले पेज पर उतना ही काफी है ...
उतना ही काफी है ...
पति चिल्लाते हुए : तुम्हें संभालो , बच्चों को संभालो,
घर संभालों, रिश्तेदार संभालो, तुम्हारे मां बाप संभालो..
आखिर क्या क्या संभालो..
पति : तुम बस अपनी जबान संभालो, उतना ही काफी है ..
यार से शेयर ..
पिता चिटकू : बेटा इतना परेशान क्यों रहते हो आजकल?
मटकू : कुछ नहीं यूं ही...
चिटकू : बेटा मुझे अपना दोस्त समझकर बताओ...
मटकू : यार, तेरी भाभी नाराज हो गई है, फोन नहीं उठा रही ...
अगले पेज पर स्वर्ग की अप्सरा से शादी ...
स्वर्ग की अप्सरा से शादी ...
दो पुराने दोस्त मिलें तो मालूम हुआ दोनों की शादी हो गई है
चिटकू : यार कुछ भाभी के बारे में तो बता..
मटकू : (खुश होकर) क्या कहूं यार, मेरी बीवी तो स्वर्ग की अप्सरा है..
चिटकू (उदासी से) : खुशनसीब हो यार, मेरी तो अभी भी जिंदा है...
दो मूर्ख ...
पहला : अगर तुम ये बता दो कि मेरे थैले में क्या है तो
मैं इसमें रखे सारे अंडे तुम्हें दे दूं...
दूसरा : कुछ हिंट दो यार ...
पहला : चीज उपर सफेद है और अंदर पीली है ..
दूसरा : (उछलते हुए) समझ आ गया मुझे, तुमने दूध में आम घुसा रखा है ...