व्हाट्स अप कॉर्नर : बीवी ओ बीवी
बीवी ओ बीवी
1. आलसी बीवी : खुद जाकर चाय बना लो
और एक कप मुझे भी दे देना। ...
2. धमकाने वाली बीवी : कान खोलकर सुन लो,
इस घर में या तो तुम्हारी मां रहेगी या मैं।
3. इतिहास-पसंद बीवी : सब जानती हूं
तुम्हारा खानदान कैसा है। ...
4. भविष्य-वाचक बीवी : अगले सात जन्मों तक
मेरे जैसी बीवी नहीं मिलेगी। ...
5. भ्रमित बीवी : तुम आदमी हो या पजामा ?
6. स्वार्थी बीवी :ये साड़ी मेरी मां ने मुझे
पहनने को दी है तुम्हारी बहनों के लिए नहीं। ..
7. शक्की बीवी : मेरी कौन सी सौतन से फोन
पर बात कर रहे थे ?
8. अर्थशास्त्री बीवी : कौन सा कुबेर का खजाना जमा
कर लिया है जो रोज़ पनीर खिलाउं?
9. धार्मिक बीवी : शुक्र करो भगवान का जो मेरे जैसी बीवी मिली...
10. कुंठाग्रस्त बीवी: मेरे तो नसीब ही खोटे हैं .. तुम ही लिखे थे किस्मत में ?
अगले पेज पर बीवी की तबियत...
बीवी की तबियत
भारतीय पत्नियों की तबियत ज्यादातर
इस बात पर निर्भर करती है
.
.
कि आने वाला मेहमान मायके
से आ रहा है या ससुराल से।
स्कूल की छुट्टी
स्कूल के पीछे नदी में प्रिंसिपल डूब रहा था।
रोहित ने देखा और जोर जोर से चिल्लाते हुए भागा
.
.
कल छुट्टी है, कल छुट्टी है...
अगले पेज पर भैंस की गिरफ्तारी...
संसार के अजूबे ..
इस संसार में कुछ ऐसी चीजें भी है जिन्हें
हम बचपन से लेकर आज तक किताबों के
अलावा सच में नहीं देख पाए है।
.
.
जैसे “ठ” से ठठेरा
आज तक समझ नहीं आया कि ये था क्या?
भैंस की गिरफ्तारी ...
एक भैंस घबराई हुई जंगल मे भागी जा रही थी
एक चूहे ने पूछा : क्या हुआ बहन कहां भागे जा रही हो?
भैंस : जंगल मे पुलिस हाथी पकड़ने आई हें..
चूहा : पर तुम क्यों भाग रहीं हो तुम तो भेंस हो?
भेंस : ये भारत हें भाई..
पकड़े गये तो 20 साल तो अदालत में
ये करने मे ही लग जायेंगे कि
“मैं हाथी नही भेंस हूं ”
इतना सुना कि भेंस के साथ चूहे ने भी दौड़ लगा दी...