व्हाट्स एप कॉर्नर : अनोखा लव लेटर
अनोखा लव लेटर
चिटकू खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।
मटकू : ये क्या है?
चिटकू : लव लेटर है।
मटकू : मगर ये तो खाली है।
चिटकू : आज कल बोलचाल बंद है।
चिटकू टीचर, मटकू स्टूडेंट से ...
चिटकू : होमवर्क क्यों नहीं किया ..?
मटकू: सर, लाइट नहीं थी .
चिटकू : तो मोमबत्ती जला लेते .
मटकू : सर, माचिस नहीं थी .
चिटकू : माचिस क्यों नहीं थी ?
मटकू : पूजा घर में रखी हुई थी .
चिटकू : तो वहां से ले आते ...
मटकू: नहाया हुआ नहीं था
चिटकू : नहाया हुआ क्यों नहीं था .?
मटकू: पानी नहीं था सर .
चिटकू : पानी क्यों नहीं था ..?
मटकू : सर मोटर नहीं चल रही थी .
चिटकू : मोटर क्यों नहीं चल रही थी ..??
मटकू: उल्लू के पट्ठे बताया तो था लाइट नहीं थी ....
अपने पेज पर शराब पीने की वजह ..
शराब पीने की वजह ..
शराबी मटकू सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के
कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था। चिटकू ने
उसके पास आकर पूछा : आखिर इतनी ज्यादा पीने की
क्या जरूरत थी ?
मटकू : मजबूरी थी पीने के अलावा और कोई चारा ही
नहीं था..
चिटकू : आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी?
मटकू: बोतल का ढक्कन गुम हो गया था...
लड़की को धक्का ...
चिटकू बस में खड़ा था.. ब्रेक लगा.. तो एक लड़की
पर जा गिरा...
अटकी : बदतमीज, क्या कर रहे हो ?
चिटकू: इंजीनियरिंग... और आप ??
अपने पेज पर मोबाइल चैटिंग ...
मोबाइल चैटिंग ...
एक दिन चिटकू अपनी भाभी से झगड़ रहा था।
राह चलते लोगो ने पूछा झगड़ा कर रहे हो इस बेचारी को...
चिटकू : मेरी भाभी अच्छी औरत नहीं है...
लोगों ने पूछा : क्यू क्या हुआ...
चिटकू बोला : यार मेरे सभी दोस्त मोबाइल पर लगे रहते हैं
और जिस्से भी पूछता हूं तुम लोग किस्से बात कर रहे हो तो
सब बोलते हैं तेरी भाभी से...
दुख के साथ जीना ...
चिटकू : मैं एक लड़की से खूब हंसी-मजाक करता था...
खूब खुश रहता था... फिर एक दिन भगवान से मेरी खुशी
बर्दाश्त नहीं हुई और ...
वो लड़की मेरी बीवी बन गई ...