व्हाट्स एप की दुनिया बड़ी अजब गजब है। व्हाट्सएप का लोग इस्तेमाल मनोरंजन के लिए खूब करते हैं और इसके माध्यम से एक दूसरे को उपयोगी जानकारी भी भेजते हैं। व्हाट्स एप पर वायरल हो रहे कुछ जोक्स और उपयोगी जानकारी हम यहां व्हाट्स एप कॉर्नर पर शेयर कर रहे हैं।
बीवी का डर
सात साधु सात चटाई पर बैठे थे... आश्रम में...
एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा:
'बाबा बीवी कंट्रोल नहीं होती क्या करूं...?'
साधु(छोटे साधु से):
'एक चटाई और लगा भाई के लिए...'
अगले पेज पर पढ़ें और भी मैसेज...
रोमांस का मजा
मरीन ड्राइव पर एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से रोमांटिक मूड में कहता है, मैं तुम्हारी आंखों में सारी दुनिया को देख सकता हूं। वहीं से गुजर रहे एक मुंबईया ने कहा, अरे घाटकोपर पर ट्रेफिक है क्या देख ना प्लीज...
बीवी की नए स्टाइल वाली धमकी
तुम जितना समय व्हाटसएप और फेसबुक को दोगे मैं उतना समय जैबोंग, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन को दूंगी।
अगले पेज पर पढ़ें और भी जोक्स...
नौकरी नहीं मांगूंगा
एम्प्लॉयर- माफ कीजिए, मैं आपको नौकरी नहीं दे सकता,
क्योंकि मेरे पास आपको देने के लिए कोई काम नहीं है,