घर में काम के लिए बाई रखी है? तो जानिए उनसे रिश्ता कैसे निभाएं

इन दिनों अधिकतर लोग घर के काम में मदद के लिए कामवाली बाई रखते हैं, लेकिन कई लोगों को ये समस्या होती है कि कोई भी बाई उनके यहां ज्यादा समय टिकती नहीं हैं और काम छोड़ कर चली जाती है। ऐसे में उन्हें बार-बार दूसरी बाईयों को ढूंढने में परेशान होना पड़ता है। अगर आपके घर में भी कामवाली बाई आती है तो आपको ये जरूर समझना चाहिए कि उनसे रिश्ता कैसे निभाएं? जिससे की वो आपके घर का काम न छोड़ें।
 
आइए, जानते हैं कामवाली बाई से रिश्ता निभाने के टिप्स -
 
1 सबसे पहले तो उन्हें भी इंसान समझें और अच्छा बरताव करें, सोच-समझकर बोले और ज्यादा पर्सलन होकर अपनी निजी जिदंगी की बातें न बाताएं। जो उन्हें बताना जरूरी हो, वही बातें उनसे करें।
 
2 कामवाली बाई को काम और पैसों की जरूरत है और आपको उसकी, ऐसे में दोनों को एक-दूसरे की जरूरत है, तो केवल आप ही हर-बार उस पर हावी होकर न चिल्लाएं।
 
3 बाई को रखने से पहले ही उससे कुछ जरूरी बातों की चर्चा कर ले, जैसे महीने में कितनी छुट्टी होगी, ज्यादा या कम छुट्टी हुई तो हिसाब कैसे करेंगी। कभी घर पर मेहमान आ जाए या एक्स्ट्रा काम करवाना हो तो उसका हिसाब कैसे होगा आदि बातें पहले ही तय कर लेंगी तो बाद में आपको टेंशन नहीं रहेगा।
 
4 बाई को रखने से पहले ही उसके आने का समय निर्धारित कर लें, कोई ऐसा समय जो दोनों की सहुलियत के हिसाब से हो। लेकिन कभी-कबार यदि वह समय पर न आ पाएं तो इंसानियन का फर्ज निभाए और उसकी समस्या को सुनें।
 
5 यदि बाई के घर में कोई समस्या हो जैसे उसके पति व बच्चे की तबीयत खराब हो गई हो, तो कभी-कभी अपनी ओर से ही उसे छुट्टी का बोल दें। साथ ही त्योहार व अन्य मौकों पर उसे छोटा ही सही लेकिन कोई तोहफा भी दे, चाहे वह तोहफा आपका व आपके बच्चों का इस्तेमाल किया हुआ कोई पुराना सामान व कपड़े ही क्यों न हो।
 
6 यदि बाई को कभी बचा हुआ खाना दे रही हो, तो याद रखे की खराब हो चुका खाना उसे तो क्या किसी को नहीं देना चाहिए।
 
7 बिना सोचे-समझे किसी तरह का आरोप बाई पर न लगाएं, कोई सामान घर में नहीं मिल रहा हो तो पहले अच्छी तरह से घर में ढूंढें, फिर ही किसी नतीजे पर आए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी