अपने चश्मे को आप कितना ही बचाकर रखें, लेकिन तब भी इस्तेमाल करते हुए उन पर स्क्रैच आ ही जाते हैं। यदि इन्हीं स्क्रैच आने के कारण आप नया चश्मा खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाएं। हम आपको ऐसे कुछ सुझाव बता रहे हैं जिन्हें आजमाने पर आप चश्मे से स्क्रैच को हटा सकते हैं।
4. कभी-कभी रेफ्रिजरेटर में अपने चश्मे को रख दें। ऐसा करने से चश्मे पर जो बर्फ के थक्के जमेंगे, जब आप उन्हें हटाएंगे, तो साथ में स्क्रैच भी हल्के होते जाएंगे।