बदलते दौर में हम लगातार ऐसी चीजों से दूर होते जा रहे हैं जो जीवन में ऊर्जा की तरह काम तरह काम करती है। इसके उलट हम ऐसी चीजों में उलझ गए हैं, जिसमें हमारी ऊर्जा खत्म ही हो रही है। तो इस साल कुछ ऐसी चीजों को अपना दोस्त बनाएं जिससे हम खुद को प्रकृति के करीब पाएं।
1.कलम
कम्प्यूटर और मोबाइल आने के बाद हमने कलम का इस्तेमाल करना ही बंद कर दिया है, स्थिति यह है कि हम कलम से लिखना ही भूलते जा रहे हैं, कोई आश्चर्य नहीं कि भविष्य में हमारे बच्चे कलम से लिखावट ही न कर सके। तो जरुरी है कि नए साल में कलम को अपना दोस्त बनाएं, लिखने का काम कलम से ही करें।
2.किताब
यही स्थिति किताबों के साथ हुई है। हम मोबाइल, किंडल और ऑनलाइन ही किताबें पढ़ रहे हैं, किताबों से व्यक्ति का नाता न के बराबर रह गया है। इस साल किताबें खरीदें, लाइब्रेरी बनाएं और उनसे दोस्ती करें।
3.बागवानी
लगातार बदलते क्लायमेट में बागवानी एक अच्छा काम होगा। अपने घर के आंगन में, छत पर या गैलरी में पौधे लगाएं, उन्हें बड़ा करें, पालें और पोसें। इससे घर में माहौल भी अच्छा होगा और प्रकृति से जुड़ाव भी होगा।
4.भगवान
भागती-दौड़ती जिंदगी में हम ईश्वर या अपने आराध्य से भी दूर हो गए हैं। नए दौर में ईश्वर की शरण लें, मंदिर जाएं, उनसे प्रार्थना करें, बात करें। ऊर्जा मिलेगी और शांति भी।
5. डायरी
हम सिर्फ दूसरों के लिए ही काम कर रहे हैं, अपने लिए समय ही नहीं है, ऐसे में हम आत्म साक्षात्कार ही नहीं कर पा रहे हैं, इस साल डायरी को अपना दोस्त बनाएं, डायरी को हमेशा अपने साथ रखें, उसमें अपने रोज के सुख-दुख, अनुभव दर्ज करें। यह आपकी पर्सनेलिटी में निखार लाएगा।