आजकल की भागती दौड़ती और तनावभरी जिंदगी में नींद गायब हो गई है। शरीर थक जाता है लेकिन फिर भी दिमाग चलता रहता है। कई लोग हैं जो नींद आने की टैबलेट लेते हैं, लेकिन यह इसका कोई स्थाई समाधान नहीं है। रात में नींद नहीं आना, करवटें बदलते रहना अब आम समस्या हो चली है। आओ जानते हैं नींद नहीं आने के 7 कारण, 5 उपाय और आ जाने के 6 हिदायत।
3. लगातर कुछ न कुछ सोचते रहना
4. शरीर का नहीं थकना, आराम पसंद जीवन
5. अनियमित जीवन शैली
नींद आ जाने के 5 उपाय:
1. भोजन में बदलाव कर उत्तम भोजन करें।
2. टहलना शुरू करें, कम से कम 2500 स्टेप।
5. सोने से पूर्व अपनी चिंताओं और चिंतन को ताक में रखकर सोएं, क्योंकि जितना महत्वूर्ण भोजन, पानी और श्वांस लेना है उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण नींद लेना है।