करियर को लेकर चिंतित हैं युवा

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010 (11:23 IST)
भारतीय युवा अब अपने करियर को लेकर बहुत चिंता नहीं करता है क्योंकि उसके सामने बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। इन विकल्पों को चुनकर वह अपना भविष्य बहुत सुंदर तरीका से सँवार सकता है।

एक जमाना था जब माता-पिता बच्चों को इंजीनियर और डॉक्टर बनाने का सपना ही देखते थे लेकिन 21वीं सदी के युवा के अपने सपने है और वह अपने माता-पिता पर निर्भर नहीं है और अपने मनमुताबिक करियर को चुन सकता है।

आज देश में तरह-तरह के पाठ्‍यक्रम उपलब्ध है, जिसे युवक-युवतियाँ चुन सकते हैं। आज का युवा आईटी से लेकर विज्ञान तक के विषयों को लेकर अपडेट है और वह नई टैक्नोलॉजी को भी जानता है, लिहाजा अब उसके लिए करियर हौव्वा नहीं रह गया है।

इस विषय से जुड़े पोल में भाग लें

वेबदुनिया पर पढ़ें