पार्टियों में जाना जरूरी था...?

टी-20 विश्कप में भारत लगातार दूसरी बार उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। सुपर-आठ के मुकाबलों में ही टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई। कप्तान महेंद्रसिंह धोनी की दलील है कि आईपीएल की पार्टियों के कारण खिलाड़ी थके हुए थे, इसलिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। सवाल यह है कि खिलाड़ियों के लिए पार्टियों में शिरकत करना क्या जरूरी था। कम से कम आईपीएल ने तो इससे इनकार किया है। उसका कहना है खिलाड़ी अपनी मर्जी से पार्टियों से शामिल होते थे।

इस विषय से जुड़े पोल में भाग लें

वेबदुनिया पर पढ़ें