वर्ल्डकप: बढ़ी सचिन की डिमांड

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के ट्वेंटी-20 विश्वकप में खेलने की माँग जोर पकड़ रही है। पहले क्रिकेट के कुछ जानकारों ने उनके विश्वकप में खेलने की हिमायत की थी। अब टर्मिनेटर हरभजनसिंह ने उनसे वेस्टइंडीज में अगले महीने शुरू होने वाले इस महाकुंभ में हिस्सा लेने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में पिछले दिनों ग्वालियर में दोहरा शतक लगाने के बाद से सचिन लगातार सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं। मौजूदा आईपीएल-3 टूर्नामेंट में भी उनकी अगुआई वाली मुंबई इंडियन्स टॉप पर है।

इस विषय से जुड़े पोल में भाग लें

वेबदुनिया पर पढ़ें