अमेरिका में बढ़ता वॉयलेंस...

पहले अलबामा यूनिवर्सिटी में टीचर द्वारा फायरिंग और अब टेक्सास में पायलट ने गुस्से में आकर प्लेन को बिल्डिंग से क्रेश करवा दिया। ये दो अलग-अलग घटनाएँ हैं, लेकिन इनमें एक चीज कॉमन है। वह है-गुस्सा। टीचर ने भी स्ट्रेस फील करने के बाद गुस्से में गोलीबारी की और पायलट भी नाराजगी में इस हादसे को अंजाम दे बैठा।

इस तरह देखें तो लोगों में गुस्सा और तनाव अमेरिका की पहचान बनता जा रहा है। इसके पीछे कौन-कौन से कारण जिम्मेदार हैं, यह बहस का विषय हो सकता है। लेकिन फौरी तौर पर देखा जाए तो एक बात सामने आती है कि ज्यादातर लोग अमेरिका में अपनी जिंदगी से खुश नहीं हैं। इसके पीछे आर्थिक मंदी भी एक वजह हो सकती है।

इस विषय से जुड़े पोल में भाग लें

वेबदुनिया पर पढ़ें