यूपीए की सत्ता में वापसी?

केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर अपनी साथ खोई। समाजसेवी अन्ना हजारे के अनशन के मामले पर भी अन्ना को अपार जनसमर्थ मिला, जिससे सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी को समझा जा सकता है।

लोकपाल बिल मुद्दे पर भी सरकार को विफल माना गया। लोकपाल, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों के कारण अगले लोगसभा चुनावों में कांग्रेस की सेहत पर असर पड़ सकता है। यह शोध का विषय हो सकता है कि अगले वाले लोकसभा चुनावों में यूपीए की सत्ता में वापसी होगी या नहीं।

इस विषय से जुड़े पोल में भाग लें

वेबदुनिया पर पढ़ें