राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित

बुधवार, 10 मार्च 2010 (00:05 IST)
लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने के महत्वाकांक्षी विधेयक राज्यसभा में अभूतपूर्व घटनाक्रम के बीच दो तिहाई बहुमत से पारित हो गया। विधेयक के पारित होते ही देश भर में महिलाएँ खुशी से झूम उठीं।

विधेयक को लोकसभा में अभी स्वीकृति मिलना बाकी है लेकिन माना जा रहा है कि भाजपा और वामदलों के समर्थन से इसे वहाँ भी आसानी से स्वीकृति मिल जाएगी।

इस विषय से जुड़े पोल में भाग लें

वेबदुनिया पर पढ़ें