काठियावाड़ी संस्कृति की बिखरेगी छटा

मंगलवार, 7 जून 2011 (20:10 IST)
नगर के समीप ग्राम बंधान में 12 एवं 13 जून की रात्रि में काठियावाड़ी संस्कृति के अंतर्गत भजन संध्या तथा लोक डायरा (लोक संस्कृति की झाँकी) का आयोजन होगा। इसमें चारण व मेघवाल जाति के 170 गाँवों के लोग शामिल होंगे। इस दौरान समाज की कुलदेवी खोड़ियार माता की आराधना भी करेंगे।
श्री खोड़ियार धार्मिक पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर के तत्वावधान में यह आयोजन होगा। इसमें माँ खोड़ियार की आराधना के लिए मेघवाल समाज के प्रसिद्ध गुजराती गायक हेमंत चौहान एवं मेराण गढ़वी भजनों की प्रस्तुतियाँ देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे हाईकोर्ट के जस्टिस एनके मोदी तथा विशेष अतिथि सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज आरडी व्यास व यूको बैंक इंदौर के उपमहाप्रबंधक जेके पटेल। इंदौर के वल्लभ भाई पटेल व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. ओम खंडेलवाल ने बताया कि इस काठियावाड़ी संस्कृति के आयोजन को देखने के लिए इंदौर, धार, झाबुआ, नीमच, मंदसौर, खंडवा, रतलाम, देवास अन्य जिलों में मेघवाल व चारण समाज के लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। -निप्र

फोटो
बीएआर 77 हेमंत चौहान, भजन गायक।
बीएआर 78 मेराण गढ़वी, गायक।
00000000000000

भाजपा महिला मोर्चा मंडल
अध्यक्षों की नियुक्ति
बड़वानी। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष नीता पटेरिया की अनुमति एवं बड़वानी जिलाध्यक्ष एस वीरास्वामी की अनुशंसा से महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हर्षा शर्मा ने मंडल अध्यक्षों की घोषणा की है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी भेरूलाल मारू ने बताया कि बड़वानी नगर अध्यक्ष निर्मला मायरिया, बड़वानी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लाड़कीबाई शर्मा, पाटी मंडल अध्यक्ष बजारीबाई सोलंकी, अंजड़ मंडल अध्यक्ष पुष्पा शर्मा, सिलावद मंडल अध्यक्ष रंजना भावसार, बलवाड़ी मंडल अध्यक्ष दुजीबाई करतार, खेतिया मंडल अध्यक्ष इंदूबाई चौधरी, पानसेमल मंडल अध्यक्ष दुर्गादेवी खंडेलवाल, सेंधवा नगर अध्यक्ष चंदाबाई अग्रवाल, सेंधवा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष निर्मला तिवारी, राजपुर मंडल अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, जुलवानिया मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, ठीकरी मंडल अध्यक्ष जानकी राठौड़, बोकराटा मंडल अध्यक्ष गीता राठौड़, निवाली मंडल अध्यक्ष मुन्नाी जाधव नियुक्त की गई हैं। -निप्र
0000000000000
भवती में खोलें हायर सेकंडरी
बड़वानी। जिले के ग्राम भवती में हायर सेकंडरी स्कूल खोलने की माँग ग्रामीणों ने की है। इस बारे में ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त गणेश भाबर को दिया है। ग्रामीण ललित जैन, प्यारेलाल डोडवे, रमेश सोलंकी ने बताया कि कठोरा ग्राम से बोरखेड़ी तक 200-250 की संख्या में छात्र-छात्राएँ हैं। इनमें से 50 प्रतिशत स्कूल न होने की वजह से 10वीं पास होने के बाद शिक्षा से वंचित हो जाते हैं। ग्राम भवती में हाईस्कूल का नवनिर्मित भवन तैयार है। उसी को हायर सेकंडरी के लिए उपयोग में लिया जाए तता आने वाले वर्षों में नवीन भवन हेतु कार्रवाई की जाए। यदि शासन द्वारा शिक्षकों की व्यवस्था नहीं होती है तो हम जनभागीदारी से अस्थायी तौर पर दो शिक्षकों की व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे। -निप्र
000000000000000

अनावश्यक खंभा हटाएँ
बड़वानी। नगर के पुरानी कोतवाली रोड के सामने अनावश्यक रूप से खड़ा बिजली का खंभा हटाने की माँग रहवासियों ने की है। रहवासी योगेश सेन, इकबाल खान, विशाल, किशोर मुकाती, रमेश वास्कले ने बताया कि पुरानी कोतवाली रोड के सामने एक लोहे का पुराना बिजली का पोल खड़ा है, जिस पर कोई लाइन नहीं है। इससे मोहल्ले वालों को आवागमन में परेशानी होती है। जहाँ खंभा है, वहाँ नपा रपट निर्माण करना चाहती है, पर खंभे से निर्माण कार्य रुका पड़ा है। -निप्र
000000000000
खरगोन-बड़वानी का मैच टाई
* अंडर-13 क्रिकेट टीमों में मुकाबला
बड़वानी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन बड़वानी के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को सही अभ्यास का अवसर मिल सके, इस हेतु खरगोन एवं बड़वानी की अंडर-13 टीमों के मैच का आयोजन कॉलेज मैदान पर किया गया। यह रोमांचपूर्ण मुकाबला टाई हो गया।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कालीचरण तिवारी ने बताया कि खरगोन के कप्तान रजत जोशी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। खरगोन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 95 रन बनाए। इसमें कप्तान ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। बड़वानी की ओर से अभिषेक गीते ने 4 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़वानी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन ही बना सकी एवं मैच रोमांचक ढंग से टाई हो गया। बड़वानी की ओर से राहुल मंडलोई ने 21, आकाश सोलंकी ने 10 रन का योगदान दिया। खरगोन के रजन जोशी एवं बड़वानी के राहुल मंडलोई को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर रोहित राय व मुकुल शितोले तथा स्कोरर गौतम डाबर थे। मैच के आयोजन में रोहित सेन, शाहिद शेख, शिवम आकाश, नागेंद्र आदि का सहयोग रहा। -निप्र

फोटो
बीएआर 79 खरगोन-बड़वानी के बीच खेला गया अंडर 13 मैच।
00000000000000

गाँवों में विकास की अलख
बड़वानी। जन अभियान परिषद की ग्राम विकास यात्रा में ग्रामीणजन भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। विकासखंड बड़वानी के ग्राम सुखपुरी में रात्रि चौपाल पर हुई बैठक में लगभग 750 ग्रामवासियों ने भाग लेकर ग्राम विकास के अनेक निर्णय किए।
ग्रामवासियों ने जन अभियान परिषद के युवाओं के सहयोग से नाले व कुएँ का गहरीकरण, पहाड़ी पर कंटूर ट्रेंच का निर्माण जैसे कार्य भी किए। समस्त ग्रामवासियों ने नशा न करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर परिषद के जिला समन्वयक केएस राजपूत, विकासखंड समन्वयक युवराजसिंह पंवार, ग्राम के सरंपच मेहरबानसिंह खुटिया, ग्राम पटेल प्रताप, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष केरसिंह खुटिया, सचिव कन्हैयालाल पटेल, उपसरपंच उरपीबाई ने भी ग्रामीणों को विभिन्ना जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। -निप्र

फोटो
बीएआर 76 ग्राम सुखपुरी में ग्रामवासियों द्वारा पहाड़ी कंटूर ट्रेंच का निर्माण करते हुए।
000000000000

वेबदुनिया पर पढ़ें