10वें हिंदी सम्मेलन का 10 सितंबर को आगाज होने के बाद आज दूसरा दिन है। आज के दिन सम्मेलन में हिंदी के कई पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी। हम बता रहे हैं हिंदी सम्मेलन में आज के कार्यक्रमों की रूपरेखा-
सुबह 10 से 11.30 बजे कार्यक्रम
- समानान्तर सत्र
- विदेश नीति में हिंदी
- प्रशासन में हिंदी
- विज्ञान क्षेत्र में हिंदी
- संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी में हिंदी
दोपहर 12 से 1.30 बजे कार्यक्रम
- समानान्तर सत्र
- विधि एवं न्याय में हिंदी व भारतीय भाषाएं
- बाल साहित्य में हिंदी
- हिंदी साहित्य व संचार माध्यमों में हिंदी की शुद्धता
- देश और विदेश में प्रकाशन समस्याएं व समाधान
दोपहर 3 से 4.30 बजे तक कार्यक्रम
- सत्रों की रिपोर्ट प्रस्तुति व स्वीकृति
- गिरमिटिया देशों में हिंदी
- विदेशों में हिंदी शिक्षण समस्या व समाधान
- विदेशियों के लिए भारत में हिंदी अध्य्यन की सुविधा