8 स्टूडेंट्स आर्मी पब्लिक स्कूल के थे : इस प्राइवेट वैन में 8 स्टूडेंट्स आर्मी पब्लिक स्कूल के सवार थे। टक्कर मारने वाला कैंटर घटना के समय गत्तों से लदा हुआ था और उसने स्कूली छात्रों को ले जा रही वैन में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। चीख-पुकार सुनते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक कक्षा 6 में पढ़ने वाली आर्या की मौत हो चुकी थी।