जावा
वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा जावा मोटरसाइकल को इंटरनेट पर सर्च किया गया है। इस शानदार आईकॉनिक ब्रांड को साल के शुरुआत में ही महिंद्रा का क्लासिक लिडेंट्स द्वारा दोबारा वापस लिया गया। इस बाइक को लोगों द्वारा खूब पंसद किया जा रही है। कंपनी सिर्फ इसके ऑनलाइन स्टोर से बुकिंग्स ले रही है और इस कारण भी यह बाइक गूगल पर ट्रेडिंग रही।
सुजुकी इंट्रूडर
भारतीय बाइक्स मार्केट में एवरेज सेल्स के बाद भी सुजुकी इंट्रुडर को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी रही। सुजुकी इंट्रुडर और हीरो एक्सपल्स 200 ऐसी दो बाइक्स हैं जो पिछले साल की लिस्ट में ट्रॉप ट्रेंडिंग में थीं और इस वर्ष भी हैं। स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस की एनटॉर्क को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसे गूगल पर काफी सर्च किया जा रहा है।
हीरो एक्सट्रीम 200R
हीरो मोटोकॉर्प की नई Xtreme 200R बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है। इस बाइक की कीमत करीब 88 हजार रुपए है। इतनी कीमत में लोगों को अकसर 160 सीसी की ही बाइक मिलती है, इसलिए ये भी लोगों की पसंद बनी हुई है।